मेरठ सीसीएसयू में कुलपति ने किया 'स्वदेशी अपनाओ' अभियान का शुभारंभ, हुनर हाट में दिखा पारंपरिक कला का जलवा



हुनर हाट की संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से इस प्रदर्शनी का आयोजन विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और पारंपरिक भारतीय कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने हैंडमेड जूट बैग, हैंड पेंटेड साड़ियां, कुशन कवर, पेपर मेसी बर्तन, कठपुतलियां, रंगोली, लिप्पन आर्ट, कढ़ाई-बुनाई उत्पाद और लोक चित्रकला से सजे उत्पाद प्रदर्शित किए। स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी प्रदर्शनी में लोगों ने स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। जूट बैग, कढ़ाईदार बेडशीट और वॉल हैंगिंग्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान एक-दूसरे के पूरक हैं। जब हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे, तभी भारत आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा।” बतौर अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता और वित्त अधिकारीरमेश चंद्र ने प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी अपनाओ’ मिशन की महत्ता पर प्रकाश डाला। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।