खूनी रंजिश में फायरिंग, दहशत फैलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने 4 अवैध तमंचे और कारतूस किए बरामद



दो बार हुआ हिंसक टकराव, एक व्यक्ति घायल
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पहचान सुरेश पुत्र गोपाल, हंसराज पुत्र गोपाल, शकूर पुत्र गुलफान, रामसवेक पुत्र चतुरी और बांके पुत्र चतुरी के रूप में हुई है। ये सभी धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम मलुआ के घेर भिरावटी के ही रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, इस पूरे विवाद की शुरुआत 15 सितंबर 2025 को हुई थी, जब दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पहली बार मारपीट हुई थी।
इसके बाद, पुरानी रंजिश के चलते 14 अक्टूबर को दोनों गुट फिर आमने-सामने आ गए। इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ और इसी दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था।
पुलिस ने दबिश देकर अवैध हथियारों के साथ पकड़ा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देश और एएसपी अनुकृति शर्मा की सीधी निगरानी में धनारी थाना पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई। रविवार को पुलिस टीम ने दबिश देकर पांचों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इन आरोपियों के कब्जे से चार अवैध तमंचे 315 बोर, चार खोखे (चले हुए कारतूस के खोल) और चार ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियारों के प्रयोग और रंजिशन अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।