मेरठ में पति के घर से चोरी: भाई की जान बचाने के लिए पत्नी ने चुराए 30 लाख रुपये, चार आरोपी गिरफ्तार



चोरी की वारदात का खुलासा
यह घटना 15 अक्टूबर की है। कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर से करीब 30 लाख रुपये नकद और कीमती आभूषण चोरी हो गए हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो घर में किसी भी तरह के जबरन प्रवेश के निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस को तुरंत शक हुआ कि चोरी किसी "अंदर के व्यक्ति" ने ही की है।
पुलिस ने जब कारोबारी की पत्नी से गहराई से पूछताछ की, तो उसने शुरू में खुद को निर्दोष बताया। लेकिन, जब जांच में उसके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और कुछ बैंकिंग लेनदेन सामने आए, तो सच्चाई छिपी नहीं रह सकी। महिला ने आखिरकार अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने भाई की जान बचाने के लिए यह कदम उठाया था।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला के भाई और मां को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने भी जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों — महिला, उसका भाई, मां और एक रिश्तेदार — को गिरफ्तार कर लिया है।