मेरठ में दुष्कर्म और मारपीट के आरोपी कासिम गिरफ्तार, नुसरत अब भी फरार



आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर 60 फुटा रोड स्थित हफ्ते वाली पैठ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने की फिराक में था। लेकिन इस बार कड़ी निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई ने उसे भागने का मौका नहीं दिया। पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा दी गई तहरीर में कासिम और उसके भाई नुसरत पुत्र अफसर, निवासी समर गार्डन, हरी मस्जिद के पास, पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। वादी का कहना था कि दोनों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की, गालियां दीं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस शिकायत पर थाना लिसाड़ी गेट में मुकदमा संख्या 711/2025, धारा 64(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में लिसाड़ी गेट पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम बनाई। शनिवार को जब मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इलाके में देखा गया है, तो पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है, वहीं उसका साथी नुसरत अब भी फरार बताया जा रहा है।थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कासिम का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में भी एक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है।