“आज भी होता है अफसोस!” ‘कोई मिल गया’ में ऋतिक रोशन पर भारी पड़ने वाले थे रजत बेदी


जिसने बदल दिया सीन का पूरा मूड

राकेश रोशन ने संभाला हालात
रजत बेदी ने यह भी बताया कि उस वक्त राकेश रोशन ने उन्हें डांटने के बजाय शांत किया और समझाया कि हर कलाकार से कभी न कभी गलती होती है। राकेश जी ने कहा, “इसे दिल पर मत लो, आगे बहुत मौके मिलेंगे।” इस व्यवहार ने रजत को प्रेरित किया कि वे अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ें। आज जब वे पीछे मुड़कर देखते हैं, तो वह सीन उन्हें एक “करियर टर्निंग पॉइंट” जैसा लगता है।
रजत के किरदार ने छोड़ी छाप
साल 2003 में रिलीज हुई ‘कोई मिल गया’ ने बॉलीवुड में साइ-फाई और इमोशन का नया दौर शुरू किया। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ऋतिक रोशन को सुपरस्टार बना दिया। वहीं, रजत बेदी ने फिल्म में राज सक्सेना नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था। उनके अभिनय की उस समय खूब तारीफ हुई थी। आज भी फिल्म के फैंस रजत को उस किरदार में याद करते हैं।
रजत का इमोशनल बयान
रजत बेदी ने कहा कि उन्हें आज भी उस एक सीन का पछतावा है। उन्होंने बताया, “अगर मैं वो सीन सही तरीके से कर लेता, तो शायद मेरा करियर एक अलग दिशा में चला जाता।” लेकिन साथ ही उन्होंने जोड़ा, “जीवन में जो होता है, अच्छे के लिए होता है। उस गलती ने मुझे और मेहनती बना दिया।”
रजत बेदी का करियर नया मोड़ लेता हुआ
अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए रजत एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि सच्चे कलाकार कभी हार नहीं मानते। अपनी अभिनय क्षमता और अनुभव के दम पर वे फिर से बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश में हैं।