मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया। लंबे इंतजार के बाद दोनों ने अपनी बेटी
दुआ पादुकोण सिंह का चेहरा पहली बार दिखाया है। दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर दिवाली के मौके पर बेटी की प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
8 सितंबर 2024 को जन्मी दुआ अब एक साल की हो चुकी हैं। फोटोज में दुआ रेड कलर का ट्रेडिशनल सूट पहने, माथे पर छोटी सी लाल बिंदी लगाए और दो प्यारी पोनीटेल्स में नजर आ रही हैं। एक फोटो में वह दीपिका की गोद में बैठकर पूजा करती दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रही हैं।
दीपिका और रणवीर भी तस्वीरों में अपनी बेटी के साथ जमकर पोज देते दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर पैरेंटहुड की खुशी साफ झलक रही है।
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैंस की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “ये बहुत क्यूट है, बिल्कुल मिनी दीपिका लग रही है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “ये छोटी सी बच्ची इंटरनेट ब्रेक करने वाली है।”
सिर्फ फैंस ही नहीं, सेलेब्स भी दुआ की क्यूटनेस पर फिदा नजर आए। अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और गौहर खान जैसी कई हस्तियों ने कमेंट कर दुआ पर प्यार लुटाया।
दिवाली के इस मौके पर रणवीर-दीपिका ने न सिर्फ अपनी बेटी का चेहरा दिखाया, बल्कि फैंस के लिए अपनी खुशियों की झलक भी साझा की। अब हर तरफ एक ही चर्चा है — “दुआ की मुस्कान ने दीपावली की रौनक बढ़ा दी।”