मोरना में दो सनसनीखेज वारदातें: छुट्टी पर आई महिला डॉक्टर से मारपीट, तो तमंचे के बल पर किशोरी का अपहरण; 6 नामजद



भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा तिस्सा निवासी डॉ. साक्षी, जो रोहतक में नौकरी करती हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिवाली की छुट्टियाँ मनाने घर आई हुई थीं। सोमवार की शाम जब वह घर पर अकेली थीं, तभी कुटुंब के ही चार व्यक्तियों ने घर के रास्ते को लेकर उनके साथ गाली-गलौच की और मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, जब उनके पिता, चाचा और भाई मौके पर पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह उनकी जान बचाई। जाते-जाते आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
तमंचे के बल पर किशोरी का अपहरण:
इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव में सोमवार सुबह किशोरी के अपहरण की वारदात से हड़कंप मच गया। गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सुबह सवेरे उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर का सामान लेने के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक से आए और उनकी पुत्री को जबरदस्ती बैठा लिया। जब किशोरी के भाई ने शोर सुनकर विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे तमंचे से आतंकित किया और उसके साथ मारपीट की। आरोपी फायरिंग करते हुए किशोरी का अपहरण कर ले गए। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है।
पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे:
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि किशोरी अपहरण मामले में बादल (निवासी मोरना), निशांत (निवासी छछरौली) और हर्षित सहरावत (निवासी भोकरहेड़ी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की शीघ्र बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !