लखनऊ में अमानवीय कृत्य: दलित बुजुर्ग से मंदिर में पेशाब चटवाने का आरोप, RSS कार्यकर्ता गिरफ्तार
.jpg)


पीड़ित बुजुर्ग रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे जब वह मंदिर के सामने से गुजर रहे थे, तभी सांस की बीमारी के कारण उन्हें अचानक दिक्कत महसूस हुई। थकान होने पर वह मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गए और इसी दौरान अनजाने में उनकी पेशाब छूट गई।
मंदिर के ठीक सामने ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले आरोपी स्वामी कांत उर्फ पम्मू को जैसे ही इस बात की खबर लगी, वह गुस्से में तमतमाया हुआ बुजुर्ग के पास आया। बुजुर्ग की मजबूरी पूछे बिना ही पम्मू ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और कहा कि उन्होंने मंदिर को अपवित्र कर दिया है।
जबरन पेशाब चटवाने का आरोप:
बुजुर्ग रामपाल के अनुसार, आरोपी स्वामी कांत ने गुस्से में कहा, "अब तुम्हें अपनी पेशाब चाटनी होगी। तभी मंदिर की शुद्धि होगी।" इसके बाद परेशान और बीमार बुजुर्ग ने मजबूरी में अपनी पेशाब चाटी। पम्मू यहीं नहीं रुका, उसने लात मारकर बुजुर्ग को वहाँ से भगाया और पूरे मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया।
पीड़ित रामपाल ने दर्द बताते हुए कहा, "पम्मू मुझसे गुस्से में गाली देकर बोले- इसको चाटो। हमने चाट लिया। इसके बाद बोले- लात मारूंगा। यहां से भाग जाओ। उन्होंने मुझे लात भी मारी।"
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत:
बुजुर्ग के पोते मुकेश कुमार ने मंगलवार सुबह बाबा से पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद काकोरी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी स्वामीकांत एक RSS कार्यकर्ता है। बुजुर्ग ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि जैसे उनसे पेशाब चटवाई गई है, वैसे ही आरोपी को भी सबक सिखाया जाए।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:
एसीपी काकोरी शकील अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी स्वामी कांत उर्फ पम्मू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !