Rampur News: रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दीपावली की खुशियों को गहरे दुख में बदल दिया। पटवाई रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में मुरादाबाद के युवक राजेश कुमार (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुरादाबाद से आया था रामपुर
मृतक राजेश कुमार मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव का रहने वाला था। सोमवार को वह किसी निजी काम से रामपुर गया था। शाम को घर लौटने की तैयारी में था, लेकिन किस्मत ने उसे मंज़िल तक नहीं पहुंचने दिया। राजेश की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव में चीख-पुकार मच गई।
आमने-सामने की टक्कर से बाइकों के परखच्चे उड़ गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा पटवाई रोड पर नारायणपुर और नए गांव के बीच हुआ। दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिससे आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस पहुंची मौके पर
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पटवाई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। वहीं, घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों बाइकों को हटवाकर सड़क साफ कराई।
प्रशासन ने जांच शुरू की, परिवार को सांत्वना
पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जानकारी परिजनों को देकर जांच शुरू कर दी है। राजेश विवाहित था और उसके परिवार में पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं। दीपों के पर्व पर पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।