दीवाली की खुशियां बनी मातम: मुंबई की चॉल में लगी आग, 15 साल के किशोर की मौत से मचा कोहराम


हादसे का वक्त और स्थान

जान गंवाने वाला किशोर और घायलों की स्थिति
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग में घायल लोगों को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 15 वर्षीय यश विट्ठल खोत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में गम का माहौल है।
आग पर नियंत्रण में आई लेकिन खतरा बड़ा था
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग बिजली की वायरिंग और तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के पास लगी थी। यह आग चॉल की पहली मंजिल पर करीब 10x10 फीट के दायरे तक सीमित रही। यदि आग कुछ और मिनटों तक बेकाबू रहती, तो बड़ा विस्फोट या जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी। अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया, लेकिन एक किशोर की असामयिक मौत ने इस दीवाली को हमेशा के लिए दुखद बना दिया।
जांच और प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद फायर विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों की पूरी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अब यह जांच की जा रही है कि बैटरियां और वायरिंग सिस्टम सुरक्षा मानकों के अनुसार स्थापित थे या नहीं।
स्थानीय लोगों में भय और दुख
कफ परेड के शिवशक्ति नगर में राहत और सुरक्षा कार्यों के बाद अब भी भय का माहौल है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि त्योहार के मौके पर किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसी त्रासदी होगी। दीवाली की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया।