सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने अपने आवास पर जरूरतमंद नागरिकों के साथ दीपावली पर्व मनाकर मानवीय संवेदना और सामाजिक समरसता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्गों के लोगों को सपरिवार आमंत्रित किया और कपड़े, मिठाइयाँ, दीपक, उपहार व सहयोग राशि वितरित कर खुशियाँ साझा की। इस अवसर पर अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि दीपावली का असली अर्थ केवल घरों में उजाला करने से नहीं, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में रोशनी फैलाने से पूरा होता है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है कि जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करते हुए हमें दीपावली पर्व मनाना है उनके निर्देशों के अनुपालन मंे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों की सच्ची खुशी तभी मिलती है, जब समाज के हर वर्ग तक मुस्कुराहट पहुंचे। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, शुभम वर्मा, रवि यादव, घनश्याम कर्णवाल, राजकुमार वाल्मीकि, सूरज विज, शुभम शर्मा, जोगिंद्र सिंह बंटी आदि लोग मौजूद रहे।