Bijnor News: बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास नजीबाबाद रोड पर सोमवार की देर रात एक वर्कशॉप में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। दीपावली की खुशियां देखते ही देखते अफरा-तफरी में बदल गईं जब एक तेज धमाके के साथ पटाखे की चिंगारी वर्कशॉप में जा गिरी।
चिंगारी से भड़की आग ने ली विकराल रूप
यह हादसा रात करीब 12 बजे का था जब मोहल्ला जुलाहान निवासी जहीरुद्दीन की डेंटिंग-पेंटिंग वर्कशॉप में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी वर्कशॉप को अपने आगोश में ले लिया। तेज लपटों और धुएं के कारण आसपास के घरों में भी खतरे की स्थिति बन गई।
पुलिस और दमकल टीम ने संभाला मोर्चा, रातभर चला रेस्क्यू
आग की सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ गौतम राय, कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पानी की बौछारों के बीच लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लपटों पर काबू पाया गया।
लाखों का नुकसान, खाक में मिली मेहनत
वर्कशॉप मालिक जहीरुद्दीन ने बताया कि आग में उनकी दो कारें - एक ऑल्टो और एक सेंट्रो, एक छोटा हाथी (मैजिक) और भारी मात्रा में औज़ार समेत कीमती सामान जलकर राख हो गए। अनुमान के मुताबिक, कुल नुकसान करीब 15 लाख रुपये तक पहुंच गया है।
दिवाली की रात की यह घटना बनी सबक
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा लापरवाही से छोड़े गए पटाखे की वजह से हुआ। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भविष्य में ऐसे त्योहारों के दौरान पटाखों का प्रयोग सावधानी से करें और औद्योगिक या ज्वलनशील क्षेत्रों के पास आतिशबाजी न करें।