झांसी में रिश्वत का वीडियो वायरल! कॉलेज के कैमरे में कैद घूसखोरी?"



झाँसी। झाँसी से इस वक्त एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। बरुआसागर स्थित DIET कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलेज के एक प्रवक्ता पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कागज़ों के साथ पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति DIET कॉलेज का प्रवक्ता है, जो किसी कार्य के बदले कथित रूप से घूस ले रहा है।
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या शिक्षा के मंदिरों में अब 'नोटों की पूजा' शुरू हो गई है।
कॉलेज प्रशासन का रुख
इस पूरे मामले पर DIET कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, "हमें इस वायरल वीडियो की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच जरूर होगी।"
फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने इस वीडियो को "सत्यापित" नहीं किया है, लेकिन विभागीय स्तर पर अब जांच की संभावनाएँ बढ़ गई हैं। मामला सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है और लोग शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।