कबड्डी में भी भारत का दबदबा! पाकिस्तान की बेइज्जती के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘नो हैंडशेक’ वीडियो


भारतीय कप्तान का इनकार बना चर्चा का विषय

तीनों मैचों में अपराजित रही भारतीय टीम
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारत ने एशियाई यूथ गेम्स के कबड्डी टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 83-19 और श्रीलंका को 89-16 से हराया था। तीनों मैचों में अपराजित रहते हुए भारतीय टीम अब अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है और विशेषज्ञों का कहना है कि भारत इस बार स्वर्ण पदक का सबसे मजबूत दावेदार है।
‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ का असर अब कबड्डी तक
भारत और पाकिस्तान के बीच हाथ न मिलाने की यह परंपरा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रही। इस ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ की शुरुआत एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने की थी। पाकिस्तान की ओर से किए गए कायराना पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने उस समय मैच के बाद हाथ न मिलाने का फैसला लिया था। वही नीति अब कबड्डी में भी दिखाई दी। हाल ही में महिला क्रिकेट विश्व कप में भी भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर देश के प्रति अपना रुख स्पष्ट किया था।