Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कद्राबाद गांव में दीपावली के पावन पर्व की तैयारी के दौरान एक हैरान कर देने वाला और डरावना मंज़र सामने आया। गांव के निवासी जगवीर सिंह राघव के घर में सफाई अभियान चल रहा था, जब अचानक एक खतरनाक कोबरा सांप घर से बाहर निकल आया। इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया और घर में हड़कंप मच गया।
दहलीज पर कोबरा का खौफ
घर के मालिक जगवीर सिंह राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका घर हाल ही में बना है। दीपावली के मौके पर पूरे घर की गहन सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान ही अचानक एक विशालकाय कोबरा सांप घर के भीतर से निकलकर सीधे बाहर रास्ते पर आ गया। ज़हरीले सांप को इतने करीब देख परिवार के सदस्यों में तुरंत दहशत फैल गई। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए जगवीर सिंह ने तुरंत अपने बेटे प्रशांत राघव को मदद के लिए बुलाया।
4 घंटे का संघर्ष और सुरक्षित रेस्क्यू
सांप के बाहर निकलने के बाद परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि उसे बिना नुकसान पहुंचाए कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए। जगवीर सिंह और उनके बेटे प्रशांत राघव ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ने की योजना बनाई। लगभग चार घंटे तक चली लंबी और सावधानी भरी मशक्कत के बाद, दोनों बाप-बेटे ने कोबरा को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर लिया।
इस खतरनाक सांप को पकड़ने के बाद, उन्होंने इसे आबादी से दूर पास के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, जिसके बाद ही परिवार ने राहत की सांस ली। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि वन्यजीवों के साथ तालमेल बिठाना कितना ज़रूरी है, और सही सूझबूझ से उन्हें भी बचाया जा सकता है।