शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला में दीपावली की रात पटाखे छोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष बाजार में पटाखे छोड़ रहा था, जबकि दूसरा पक्ष अपने मकान के मलबे को ट्रैक्टर-ट्राली में लेकर जा रहा था। देर रात दोनों पक्षों में झगड़ा भड़क उठा, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पीएसी बल समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।
घटना की जानकारी के अनुसार, पलठेढ़ी गांव निवासी साबिर, हुसैन, कादिर, सुहैल, मूकदस और आजम अपने मकान का मलबा लेकर गढ़ी अब्दुल्ला के बाजार से गुजर रहे थे। इसी दौरान अरविंद, अंकुर और कुछ अन्य युवक आतिशबाजी कर रहे थे। रास्ता रोकने और गाली-गलौज के कारण दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट के बाद आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने चौकी पर हंगामा किया और हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की धमकी दी।
पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई में पांच घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि आठ हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
हालांकि घटना के दौरान पुलिस द्वारा समय पर उचित कार्यवाही न करने पर स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी पर नाराजगी जताई है। सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के चलते गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का कहना है कि"गांव पलठेढ़ी के कुछ लोग मकान का मलबा लेकर बाजार से गुजर रहे थे। वहीं, कुछ अन्य लोग आतिशबाजी कर रहे थे, जिससे विवाद हुआ। पांच लोग घायल हुए हैं और आठ को हिरासत में लिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।"