भदोही में कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का भारी नुकसान



फायर बिग्रेड के सूत्रों ने बताया कि सुरियावां नगर के थोक कपड़ा व्यवसाई महेंद्र जायसवाल की होलसेल कपड़े की
दुकान में दिवाली की रात में आग लग गई। दुकान बीच बाजार में होने के कारण भारी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जायसवाल दिवाली की रात में दुकान में पूजा पाठ कर सुरियावां स्टेशन के पास स्थित अपने रिहायशी मकान पर चले गए। रात्रि में कब और कैसे आग लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। आज सुबह दुकान से उठती आग की लौ व धूएं का गुब्बार देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। घनी आबादी व आसपास भारी भरकम दुकानें होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें हुई। कड़ी मेहनत के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता कि दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।