मिर्जापुर PHC में वार्ड ब्वॉय का 'नागिन डांस' वीडियो वायरल, ओपीडी कक्ष में अनुशासनहीनता पर उठे सवाल



मिर्जापुर। मिर्जापुर के लालगंज ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लहंगपुर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल के एक वार्ड ब्वॉय का ओपीडी कक्ष के अंदर 'नागिन डांस' करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में वार्ड ब्वॉय प्रदीप राय ओपीडी कक्ष के अंदर फिल्मी गाने पर झूमते और हाथों को लहराते हुए 'नागिन डांस' करते हुए दिख रहे हैं। उनके पास ही एक महिला स्टाफ नर्स भी बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में मरीजों के बैठने की जगह भी स्पष्ट दिखाई दे रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह घटना ओपीडी के समय हुई है। इस दौरान वहाँ मौजूद अन्य कर्मचारी भी हंसी-मजाक करते हुए देखे जा सकते हैं।
स्थानीय जनता ने इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि सरकारी अस्पतालों की गरिमा और जनता का भरोसा बना रहे।