मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र स्थित भटवारी गांव में रविवार सुबह गैस सिलेंडर से हुई लीकेज की वजह से कॉस्मेटिक दुकान में आग लग गई। हादसे में 7 लोग झुलस गये और पूरी दुकान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
भटवारी गांव निवासी राजेश मौर्य की कॉस्मेटिक दुकान है। दुकान के पीछे बने कमरे में उनकी पत्नी अनीता गैस सिलेंडर पर आज खाना बना रही थीं। इस दौरान पाइप से गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई और कुछ ही पलों में दुकान तक फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दुकान में रखा करीब 7 लाख रुपये का कॉस्मेटिक सामान, जूते-चप्पल, चूड़ी, कपड़े, साबुन, तेल आदि का सामान जलकर नष्ट हो गया।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बाल्टियों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान राजेश (35), उनकी पत्नी अनीता (30), बेटियां आंचल (15), अंशिका (8), आरती (6), आंशी (4) और राजेश की मां सूराजा उर्फ नचकाई (60) झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसी अनीता को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर किया गया, जबकि अन्य का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
चिकित्सक रविराज ने बताया कि महिला अनीता की स्थिति गंभीर है, जबकि बाकी सभी की हालत सामान्य है। माैके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल पंकज दुबे को दे दी गई है। लेखपाल ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और शासनादेश के तहत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।