Amroha News: अमरोहा जिले से संभल को जोड़ने वाला लगभग 11 किलोमीटर लंबा जोया-संभल मार्ग जल्द ही नया आकार लेने वाला है। Public Works Department (PWD) ने इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूती के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया है। फिलहाल सड़क की चौड़ाई पांच मीटर है, जिसे सात मीटर तक बढ़ाने की योजना है। इससे मार्ग की खस्ताहाल स्थिति में सुधार आएगा।
गड्ढों और संकीर्ण सड़क से बढ़ रहा खतरा
इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने और सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। असगरीपुर, कपासी और मातीपुर गांवों के आसपास तो स्थिति और भी खराब है। इतना ही नहीं, जोया से संभल की दूरी तय करने में अब पहले की तुलना में लगभग दोगुना समय लग रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क सुधार की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होती नजर आ रही है।
विकास परियोजना से खुलेगी क्षेत्र की तरक्की की राह
सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण न केवल यातायात को आसान बनाएगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा। एक्सईएन गिरीश कुमार के अनुसार, “मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, मंजूरी मिलते ही सड़क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।” काम पूरा होने के बाद सफर झटका मुक्त और सुगम होगा। यह परियोजना जोया और संभल ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी राहत प्रदान करेगी।
बेहतर बुनियादी ढांचे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
जोया-संभल सड़क का नया अवतार क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बेहतर संपर्क सुविधाएँ स्थानीय किसानों, व्यापारियों और यात्रियों के लिए लाभदायक होंगी। PWD की इस पहल से अपेक्षा की जा रही है कि यह सड़क भविष्य में बड़े परिवहन नेटवर्क का हिस्सा बनेगी और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों को भी जोड़ने में मदद करेगी।