शामली। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन शामली में शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों का साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं और हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सदैव जनसेवा के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए। इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनके त्याग एवं बलिदान के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। एसपी ने परिजनों से संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने 21 अक्टूबर 1959 की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिन लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर सीआरपीएफ के 10 जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत दी थी। उनकी वीरता और बलिदान की याद में ही प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ थानाभवन जितेंद्र कुमार यादव, सीओ कैराना श्याम सिंह, सीओ यातायात अपेक्षा निम्बाडिया, प्रशिक्षु सीओ सुश्री प्रभा पटेल, जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान आदि मौजूूद रहे।