शामली। गन्ना मूल्य की घोषणा जल्द करने तथा हरियाणा से अधिक गन्ना मूल्य तय करने की मांग को लेकर गन्ना किसानों की महत्वपूर्ण बैठक गांव भैंसवाल स्थित आवास पर हुई। जिसमें गन्ना किसानों ने इन दोनों मांगों पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई।
सपा नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि गन्ना एक्ट मे प्रावधान है कि गन्ना सत्र शुरू होने से पहले सरकार को गन्ना मूल्यों की घोषणा कर देनी चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार जनवरी, फरवरी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं करती। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। प्रदेश सरकार ने पिछले 3 सालों से गन्ना मूल्य नही बढ़ाए हैं, जबकि हरियाणा व पंजाब ने बढ़ाए है। इस सत्र के लिए भी हरियाणा ने 415 रूपये कुंटल गन्ना मूल्य की घोषणा की है जो उप्र से 45 रूपये अधिक है, जबकि दोनों राज्यों में ही भाजपा की सरकारें है।
उन्होंने कहा कि जब चीनी मिलो को 3800 कुंटल चीनी मूल्य मिल रहे है तथा सरकार इथेनाल पेट्रोल के रेट पर बेच रही है तब भी सरकार गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा रही है। इस अवसर पर बाबूराम, बिजेन्द् पंवार, सावन, रितिक, गौरव, अमरदीप, योगराज पंवार,अनवर, मक़सूद, युसुफ आदि उपस्थित थे।