शामली। शहर के रेलवे स्थित थोक विक्रोत के की दुकान में पटाखा घुसने से भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक व्यापारी को लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया था। पीड़ित व्यापारी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बच्चा दुकान के शटर पर पटाखा फोडता दिखाई दे रहा है।
शहर के चौधरी चरण सिंह कालोनी निवासी अजय बंसल पुत्र जयपाल बंसल की शहर के रेलवे रोड शिव चौक के निकट शिवा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चाय पत्ती और झाडू की थोक की दुकान है। बताया जाता है कि देर रात्रि करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। दुकान से धुआ निकलता देख आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना फायर बिग्रेड और अजय संगल को दी। सूचना पाकर व्यापारी मौके पर पहुंचा और दुकान का शटर खोला तो आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई थी।
दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक व्यापारी का लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया था। व्यापारी ने बताया कि दुकान में आग लगने से उसका करीब दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा मंडी जवाहरगंज स्थित पॉल में शॉर्ट सर्किट होने से आ लग गई थी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाईन का बंद कराया और आग को बुझाया।