मेरठ में आमने-सामने बाइक भिड़ंत, बिना हेलमेट दो युवकों की मौत



परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित परीक्षितगढ़ खंड विकास कार्यालय के समीप देर रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में थाना भावनपुर के मुबारिकपुर निवासी विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। गांव महल निवासी घायल महेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक अन्य युवक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है। पुलिस घटनास्थल से दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि दोनों बाइकों पर सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी।
मुबारिकपुर गांव निवासी विक्रांत रविवार को गांव के ही प्रशांत के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षितगढ़ कस्बे में दिवाली के मौके पर घरेलू सामान लेने आया था। सामान खरीदकर अपने गांव को वापस लौट रहा था। विक्रांत जब परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित खंड विकास कार्यालय के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार थाना इंचौली के गांव महल निवासी महेश की बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी प्रशांत और दूसरी बाइक सवार महेश घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर होती देख युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक महेश की भी मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शवों को मोर्चरी भेज दिया है। सुबह तक किसी भी परिजन ने तहरीर नहीं दी थी।