मेरठ में सोमेंद्र तोमर के नाम पर व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले भाजपा नेता को पद से हटाया गया, पुलिस पर भी गिरी गाज


मेरठ। राज्यमंत्री के नाम का धौंस दिखाकर व्यापारी से जमीन पर नाक रगड़वाने वाले भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विकुल चपराणा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पार्टी ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है। मामले में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने साफ कहा है कि यह योगी सरकार है—जिसने भी गलती की होगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने विकुल चपराणा को तत्काल पद से हटाते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर एसएसपी मेरठ को पत्र लिखा है।
पूरा मामला जानिए:
मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी स्थित एक होटल में खाना खाने के दौरान पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान विकुल चपराणा और उसके समर्थकों ने होटल में मौजूद युवकों से मारपीट की और व्यापारी सत्यम रस्तोगी से जबरन जमीन पर नाक रगड़वाई।
विकुल खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का भाई बताता रहा और पुलिस की मौजूदगी में हंगामा करता रहा। पुलिस मौके पर खड़ी रही लेकिन कार्रवाई नहीं की।
घटना के बाद एसएसपी मेरठ ने चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन, और कांस्टेबल बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया। मेडिकल थाने में मामला दर्ज कर विकुल चपराणा को गिरफ्तार भी किया गया, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई।
इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए सरकार को घेरा। विपक्ष के निशाने पर आने के बाद भाजपा अब इस घटना से खुद को दूर करने की कोशिश में है।