सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस एक वारंटी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देशन में महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम व वांछित तथा वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार संघन चैकिंग व गश्त की जा रही है। उन्होंने बताय कि आज उनके व उपनिरीक्षक अजय कसाना, संजय कुमार शर्मा व महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव के नेतृत्व में थाना जनकपुरी मिशन शक्ति एण्टी रोमियों टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान छह आरोपियों अभिषेक उर्फ काका पुत्र इसमपाल, सोनू पुत्र फौजीराम, रोहित पुत्र नफे सिंह निवासीगण अर्पित विहार थाना जनकपुरी, अनीस पुत्र नसीम व सोकिन पुत्र नसीम व तोसिफ पुत्र नसीम निवासीगण सड़क दूधली थाना जनकपुरी को कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक वारंटी वजीर पुत्र लतीफ निवासी ग्राम छज्जूपुरा थाना जनकपुरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।