Uttarakhand News: रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बुधवार को एक महिला दुकानदार से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद इलाके में हंगामा मच गया। आरोप है कि सिगरेट मांगने के बहाने एक व्यक्ति ने महिला का हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने गालीगलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि रात होते-होते मोहल्ले में तनाव फैल गया और लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
देर रात कार तोड़कर मचाया उत्पात
पीड़िता मंजू कोली ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर किराने की दुकान चलाती हैं। उनके पड़ोस में भी एक दुकानदार है, जो आए दिन नशे में धुत होकर उनके साथ अभद्रता करता रहता है। 20 अक्टूबर की रात आरोपी फिर दुकान पर पहुंचा और सिगरेट मांगने के बहाने उनका हाथ पकड़ लिया। जब मंजू ने हाथ छुड़ाकर उसे धक्का दिया, तो वह जमीन पर गिर गया और गालीगलौज करने लगा। स्थिति बिगड़ती देख पड़ोसी रामपाल दिवाकर, देवकी नंदन और नंदराम बीच-बचाव में आए और आरोपी को समझाकर उसके घर तक छोड़ आए।
रात में पार्षद समेत पहुंचा समूही
मंजू कोली ने बताया कि रात करीब 11 बजे आरोपी ने पार्षद और अपने साथियों को घर बुलाया। सभी ने मिलकर शराब पी और फिर मोहल्ले में उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी रामपाल दिवाकर की कार क्षतिग्रस्त कर दी और घर के बाहर गालीगलौज करते हुए धमकियां दीं। जब मंजू बीच बचाव करने पहुंचीं, तो उन्हें ‘देख लेने’ की चेतावनी दी गई। इस घटना के बाद महिलाओं में डर और गुस्सा दोनों फैल गया।
पुलिस ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि पीड़िता की ओर से शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने में लगी है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपितों और पार्षद दोनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।