दो पक्षों में दीपावली पर बवाल: पटाखे बने विवाद की चिंगारी, सुनारियां गांव में लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट


पड़ोसी बने दुश्मन

गाड़ी भी तोड़ी गई
अनिल के अनुसार, झगड़े में उसे, उसके भाई केशव, पिता सूरजभान और भांजे मोहन को चोटें आईं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपितों ने उनकी गाड़ी को भी तोड़ डाला। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता चला गया।
जांच में जुटी टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतक पुलिस ने अनिल की शिकायत पर राजबीर और उसके परिवार के 12 सदस्यों के खिलाफ मारपीट, धमकी और संपत्ति नुकसान के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस गांव में हालात पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
स्थानीयों में दहशत
गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि दीपावली के दिन जहां खुशियां मनानी चाहिए थीं, वहां अब डर और अविश्वास का माहौल है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे और मामले को लेकर शांति बनाए रखे।