मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना: गाली का विरोध करने पर BJP नेता के भतीजे को चाकू से गोदा


पेट में चाकू मारकर किया घायल

चाकू निकालकर पेट में घोंप दिया
शोर शराबा सुनकर आरोपित फूले कौशिक के पिता मनोज कौशिक, भाई आनंद कौशिक और चाचा अनिल कौशिक भी मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने मिलकर छात्र विनायक सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच, मुख्य आरोपित फूले ने चाकू निकालकर विनायक के पेट में घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया। विनायक के स्वजन जब मौके पर पहुंचे, तो आरोपितों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान, आरोपितों के चाचा अनिल कौशिक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराकर विनायक के परिवार वालों को धमकाया और सभी मौके से फरार हो गए।
इलाज के लिए भटकता रहा घायल
परिजनों ने आनन-फानन में घायल विनायक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत रेफर कर दिया। इसके बाद स्वजन विनायक को कांठ रोड स्थित कासमास अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पहुँचने पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरी जानकारी लेने के बाद विनायक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहल्ले में तनाव, पुलिस का पहरा
हत्या के बाद से ही पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है, और एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सभी चारों आरोपी घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार हो गए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के स्वजन से मिले शिकायती पत्र के आधार पर चारों आरोपितों, फूले कौशिक, मनोज कौशिक, आनंद कौशिक और अनिल कौशिक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की दो विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।