मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की 25 हजार का इनामी बदमाश गुलफाम उर्फ चक्की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजारी बदमाश गुलफाम गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसका साथी मौके से गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक एलइडी, एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस 315 बोर, बाइक बरामद हुई है। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा नूर नगर कट के पास चेकिंग के दौरान बाइक पर दो संदिग्ध को आता देख रुकने का इशारा किया। जिसमें पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। जब पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया तो दोनों ने पुलिस पर जान से मरने की नीयत से फायर किया।
जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गुलफाम उर्फ चक्की पुत्र शमशाद उर्फ सुखी निवासी मोमिन मस्जिद के पास मेवगढ़ी मजीद नगर थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट हाल पता निवाड़ी जनपद गाजियाबाद जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है, थाना जानी से वांछित है, के पैर में गोली लगी और घायल हो गया।