प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मानिकपुर थाने में हिरासत में लिए गए युवक ने लॉकअप के अंदर अपना गला रेत लिया। गुरुवार को खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए एम्स रायबरेली ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसओ मानिकपुर को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच सीओ कुंडा को सौंपी गई है।
मानिकपुर थाना इलाके के जमेठी गांव के रहने वाले शिवम सिंह (24) को चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। परिवार वालों का आरोप है कि पांच दिन पहले उसे पुलिसकर्मी ले गए और किसी मामले में पूछताछ कर रहे थे।
बृहस्पतिवार भोर में लॉकअप में बंद शिवम सिंह ने अपना गला रेत लिया। यह देख थाने में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पुलिसकर्मी रायबरेली एम्स ले गए। जानकारी मिलते ही एसपी दीपक भूकर ने घटना की जांच सीओ कुंडा अमरनाथ को सौंपते हुए थानाध्यक्ष दीप नारायण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। किस हालत में उस तक धारदार हथियार पहुंचा। किस हथियार से गला काटा है, इसका पता लगाया जा रहा है। घायल शिवम की हालत खतरे से बाहर है। हालांकि शिवम पहले बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।