गाज़ियाबाद/डासना। जहां एक ओर दीपावली के मौके पर लोग पर्यटन स्थलों या रिश्तेदारों के यहां छुट्टियां मनाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर शातिर चोर ऐसे सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के रफीकाबाद, डासना से सामने आया है, जहां एक परिवार के घर से लगभग 25 तोले सोने की चोरी हो गई।
पीड़ित परिवार दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था और उनका घर बंद था। इसी मौके का फायदा उठाते हुए शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर की छत पर पड़ी लोहे की जाली को काटकर घर में प्रवेश किया।
जब आज (बुधवार, 22 अक्टूबर) तड़के पीड़ित परिवार अपने घर वापस लौटा, तो घर का सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पाया कि चोरों ने लगभग 25 तोले सोने (जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है) की ज्वेलरी और कुछ नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।
तत्काल इस घटना की सूचना मसूरी थाने की पुलिस को दी गई। मसूरी थाने की पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।