दिवाली पर गाजियाबाद में 48 जगहों पर आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू



प्राप्त कॉल्स में सर्वाधिक मामले कूड़े-कबाड़ में आग लगने के थे, जिनकी संख्या पंद्रह रही। इसके अलावा, फ्लैट और मकानों से संबंधित चौदह कॉल्स प्राप्त हुईं। दुकान और शोरूम में आग लगने की सात घटनाएं हुईं, जबकि फैक्ट्री और गोदाम में पाँच कॉल्स आईं। वाहनों में आग लगने की तीन, और मीटर, ट्रांसफार्मर या वॉटर कूलर में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। अन्य प्रकार की दो कॉल्स भी प्राप्त हुईं।
त्वरित कार्रवाई और सफल बचाव:
फायर सर्विस गाजियाबाद ने सभी घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाया। विभाग की तत्परता का परिणाम रहा कि आग पर काबू पाकर आसपास स्थित अनेक महत्वपूर्ण भवनों और संपत्तियों को सुरक्षित बचाया जा सका।
हॉटस्पॉट पर तैनाती से मिला सुधार:
जनपद में कुल चौदह चिन्हित हॉटस्पॉट पर पहले से ही फायर गाड़ियों की तैनाती की गई थी। इस रणनीतिक कदम से रिस्पांस टाइम (प्रतिक्रिया समय) में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला, जिससे बड़े हादसों को टालने में मदद मिली।
चौबीस घंटों के दौरान कुछ प्रमुख घटनाएं भी दर्ज की गईं। जिसमें मोहन नगर साहिबाबाद के अजंता कंपाउंड स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। कोतवाली क्षेत्र के नंदग्राम में स्थित एक पन्नी के गोदाम में आग लगने की घटना हुई। कोतवाली क्षेत्र संजय नगर में दुकानों के बाहर खड़ी लगभग छह मोटरसाइकिल और स्कूटी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गईं।
इन सभी घटनाओं में फायर सर्विस गाजियाबाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो विभाग के कुशल प्रबंधन और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है।