मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन सवेरा: 1200 नशीली गोलियां बरामद, बड़े ड्रग डीलर गिरफ्तार



एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुज सैनी के तार पूर्व में कच्ची सड़क क्षेत्र से पकड़े गए नशीली दवाओं के दो बड़े कारोबारियों से जुड़े हुए हैं। वे दोनों आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया, "कुछ दिन पहले कच्ची सड़क स्थित एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां काफी मात्रा में बरामद हुई थीं। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पकड़े गए दो अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया था कि दवाइयों का यह अवैध व्यापार रामलीला टिल्ला निवासी अनुज सैनी द्वारा किया जा रहा है।"
इसके बाद से ही अनुज सैनी वांछित चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कई मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस ने अनुज सैनी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी पांच अन्य मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाते हुए अनुज सैनी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।