नोएडा में अवैध शराब, गांजा तस्करी और महिला से अभद्रता के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार



थाना फेस-वन नोएडा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 108 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त विनीत उर्फ गोलू पुत्र भुलारे को मसाला मार्केट हरौला से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह शराब के ठेके से शराब खरीदकर लाता है और शराब के ठेके बन्द होने के बाद झुग्गी-झोपड़ी व फैक्ट्री एरिया में मजदूरों को अधिक रेट में बेचकर मुनाफा कमाता है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार का उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ हैै। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने बीट पुलिसिंग की सहायता से गांजा तस्करी करने वाला आजाद उर्फ कुन्नू पुत्र पप्पू को जेजे कॉलोनी सेक्टर-10 से गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से एक महिला के साथ अभद्रता करने वाले वांछित अभियुक्त मोहित बैसोया पुत्र धूम सिंह तथा प्रिन्स बैसोया पुत्र रणधीर सिंह को होशियारपुर रेड लाईट के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पूर्व में दो मुकदमें दर्ज है।