मुजफ्फरनगर में 1 लाख जमा करो, हर महीने ₹12,000 कमाओ' का लालच देकर ग्रामीण से ₹1 लाख की ठगी, पुलिस से शिकायत



क्या है पूरा मामला?
किशनपुर गांव के निवासी आस मोहम्मद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के सिरधन गांव निवासी एक व्यक्ति और एक शामली निवासी उसका पुराना परिचित है। ये दोनों अक्सर उसके घर आया-जाया करते थे। इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने आस मोहम्मद को झांसा दिया।
उन्होंने बताया कि एक नामी-गिरामी फाइनेंस कंपनी एक 'विशेष ऑफर' चला रही है, जिसमें जमा राशि पर का भारी-भरकम ब्याज दिया जा रहा है। उन्होंने लालच देते हुए कहा, "अगर आप एक लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको प्रतिमाह 12 हजार रुपये का निश्चित रिटर्न मिलेगा।"
विश्वासघात और ठगी
परिचित होने के कारण आस मोहम्मद ने उनकी बातों पर तुरंत विश्वास कर लिया। बड़े मुनाफे के लालच में आकर उसने अपनी मेहनत की कमाई एक लाख रुपये दोनों आरोपियों को सौंप दी।
पैसे मिलते ही दोनों आरोपियों के इरादे बदल गए। आस मोहम्मद ने जब उनसे स्कीम या रिटर्न के बारे में बात करने के लिए संपर्क करना चाहा, तो उन्होंने उसके मोबाइल कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। कई दिनों तक लगातार संपर्क करने की कोशिश के बाद आस मोहम्मद को एहसास हुआ कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है।
पुलिस से गुहार
खुद को ठगा महसूस करते हुए पीड़ित आस मोहम्मद ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तहरीर में दोनों नामजद आरोपियों पर विश्वासघात और ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि लोगों को किसी भी आकर्षक और ऊंचे रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करने से पहले पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए, खासकर जब परिचित लोग ही लालच दे रहे हों।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !