मुज़फ्फरनगर में हुड़दंग पर टोका तो पुलिसकर्मी से मारपीट, वर्दी फाड़ी, सिपाही से अभद्रता का वीडियो वायरल
.jpg)


सिगरेट पीने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट में बदली तनातनी
मामला चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा-दहचंद मार्ग का है।
-
विवाद की शुरुआत: रात्रि करीब आठ बजे कुटेसरा निवासी दो युवक सिगरेट पी रहे थे। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद सिपाही सोनू सिरोही ने उन्हें टोका, जिसके बाद सिपाही और युवकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
-
वर्दी फटी: देखते ही देखते तनातनी हाथापाई में बदल गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों ने सिपाही के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी।
-
वीडियो वायरल: इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस की कार्रवाई और एक आरोपी गिरफ्तार
उच्चाधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद चरथावल थाने में आरोपी अफजाल और सुहेल पुत्र मंसूर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
-
गिरफ्तारी: पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अफजाल को गिरफ्तार कर लिया है।
-
तलाश जारी: दूसरा आरोपी सुहेल पुत्र मंसूर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
ग्रामीणों का पलटवार: 'पुलिस की नाजायज टोकाटाकी'
इस घटना को लेकर ग्रामीणों का एक बड़ा पक्ष पुलिस पर ही बेवजह और नाजायज टोकाटाकी का आरोप लगा रहा है।
-
नाम न छापने की शर्त पर कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों ने बताया कि दोनों युवक शांतिपूर्ण तरीके से सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे।
-
उनके अनुसार, सिपाहियों ने बिना कारण उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। जब युवकों ने इसका कारण पूछा, तो सिपाहियों ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसके बाद यह घटना हुई।
-
ग्रामीणों का कहना है कि जब युवक किसी सार्वजनिक आयोजन में नहीं थे और वैध वस्तु का सेवन कर रहे थे, तो पुलिस को उन्हें बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए था।
क्षेत्राधिकारी सदर रविशंकर ने बताया कि युवक हुड़दंग कर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पर हमले और वर्दी फाड़ने के मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, क्षेत्र में मानवाधिकारों की अवहेलना को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।