रिकॉर्डतोड़ ₹6.05 लाख करोड़ का हुआ दिवाली व्यापार, CAIT ने बताया GST कटौती और 'स्वदेशी' का असर; कांग्रेस ने बिक्री के आंकड़ों को बताया 'फर्जी'



व्यापार में 25% की ज़बरदस्त वृद्धि
CAIT की रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली 2025 का कुल व्यापार पिछले साल के ₹4.25 लाख करोड़ के मुकाबले 25% अधिक रहा, जो भारतीय व्यापार इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार है।
-
माल (Goods) की बिक्री: ₹5.40 लाख करोड़
-
सेवा क्षेत्र (Services) का योगदान: ₹65,000 करोड़ (इसमें पैकेजिंग, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स शामिल हैं)
बिक्री का कारण: CAIT के अनुसार, 72% व्यापारियों ने जीएसटी दरों में कटौती को बढ़ती मांग का मुख्य कारण बताया, जिसने उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति (Purchasing Power) को बढ़ाया।
'स्वदेशी' उत्पादों की बंपर मांग
CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार, इस साल उपभोक्ताओं ने बड़े पैमाने पर भारतीय-निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी।
-
सर्वे में शामिल 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय सामान को विदेशी उत्पादों से बेहतर माना, जिसके कारण चीनी वस्तुओं की मांग में भारी गिरावट आई।
-
भारतीय निर्माताओं के उत्पादों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 25% की वृद्धि दर्ज की गई।
कांग्रेस ने आंकड़ों पर उठाए सवाल, बताया 'फर्जी'
रिकॉर्ड बिक्री के इन आंकड़ों पर कांग्रेस ने तत्काल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें संदिग्ध बताया है। कांग्रेस के नेताओं ने CAIT के आंकड़ों पर भरोसा न जताते हुए इसे 'फर्जी' और सरकारी प्रचार का हिस्सा बताया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर छिपाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर आँकड़े पेश कर रही है।
CAIT ने अपने आंकड़ों को 60 प्रमुख वितरण केंद्रों, मेट्रो, टियर 2 और टियर 3 शहरों के व्यापक सर्वेक्षण पर आधारित बताया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !