मुजफ्फरनगरः सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण, गुणवत्ता और स्वच्छता पर दिया जोर



डॉ. तेवतिया ने सर्वप्रथम चरथावल ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटेसरा एवं दहचन्द का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, औषधि भंडारण, टीकाकरण कक्ष एवं अभिलेखों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
सीएमओ ने केंद्र पर तैनात चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता और मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इसके पश्चात उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बधाई कला और सैदपुरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और पारदर्शी रूप से उपलब्ध हों।
इसी क्रम में सीएमओ ने पुरकाजी ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरायपुर का भी औचक निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने दवा वितरण व्यवस्था, टीकाकरण सेवाओं, प्रसव कक्ष और अभिलेख प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँ और किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर कर्मचारी को निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।