मेरठ में प्रेमप्रसंग के चलते युवक ने दोस्त की हत्या कर शव नहर में फेंका, आरोपी गिरफ्तार



पुलिस के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को वादी आलमगीर पुत्र जुबैर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई उमै़र का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ईशा का मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। जो अपने घर में परचून की दुकान चलाती थी। मृतक उमैर भी उस युवती को पहले से जानता था और अक्सर उसकी दुकान पर आता-जाता था। करीब एक माह पहले उमैर ने युवती का हाथ पकड़ लिया था, जिसे ईशा ने देख लिया। उसी क्षण उसने उमैर को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
ईशा ने 82 हजार रुपये में चांद नगला, हस्तिनापुर निवासी मुस्तकीम पुत्र फारुख से एक स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी और 22 जून 2025 की रात उमैर को घूमने के बहाने सरधना की ओर ले गया। गंगनहर पुल के पास मौका देखकर उसने उमैर के सिर में पीछे से गोली मार दी और शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. जितेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी लावड़), उ.नि. शीवेन्द्र सिंह, उ.नि. सुमित सिंह और हेड कांस्टेबल सुबोध राणा शामिल रहे।