सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के समक्ष हिमांशु जैन ने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहकर रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने हिमांशु जैन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की।
रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का परिवार दिन प्रतिदिन सहारनपुर और सभी जिलों में बढ़ता जा रहा है तथा सहारनपुर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता जुड़ते जा रहे है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें, ताकि जयंत चौधरी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकें।
इस दौरान हिमांशु जैन ने कहा कि वह जयंत चौधरी के विचारों को जन-जन तक पहंुचाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रालोद से जोडने का काम करेंगे। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष साजिद अली, इमरान सिद्दीकी, इमरान पहलवान, तहसीन सिद्दीकी, मारूफ नूर, मौ.समी, सितारा बेगम, मौ.जमशेद, अब्दुल रहमान, मुरसलीन अंसारी, मुदस्सिर मलिक, राव इमरान, नफीस मलिक, अशफाक, इमरान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।