मुज़फ्फरनगर। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर में दीपावली के दिन हुई मामूली कहासुनी ने गुरुवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक ही समाज के दो पक्षों के बीच हुई इस भिड़ंत में लाठी-डंडे और तमंचे तक चल गए। संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अरविंद कुमार अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के वीर सिंह से कहासुनी हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खतौली अस्पताल भिजवाया, जहां से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पीड़ित नितेश कुमार ने बताया कि दीपावली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आज सुबह दूसरा पक्ष 5–7 लोगों के साथ पूरी तैयारी से लाठी-डंडे, रॉड और तमंचे लेकर आया और हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि “जितेंद्र पुत्र वीर सिंह और सानू पुत्र प्रदीप तमंचा लेकर आए और धमकी दी कि हम तुम्हें मार देंगे।”
थाना प्रभारी रतनपुरी ने बताया कि झगड़े में एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।