बिजनौर में 10 माह की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति और देवर पुलिस हिरासत में, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप


प्यार का रिश्ता, 10 माह में ही खत्म

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मधेपुरा गांव पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल धामपुर क्षेत्राधिकारी (CO) अभय कुमार पांडे को भी मौके पर बुलाया गया। सीओ पांडे ने स्वयं घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की गहराई से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने कमरे के भीतर मौजूद हर छोटे-बड़े साक्ष्य को वैज्ञानिक तरीके से जुटाया और पुलिस ने उन्हें सुरक्षित कर लिया है। ये साक्ष्य ही मामले की गुत्थी सुलझाने में निर्णायक साबित हो सकते हैं।
हिरासत में पति प्रिंस और छोटा भाई
पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के तहत मृतका पूजा के पति प्रिंस और उसके छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनसे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। जांच का दायरा काफी व्यापक रखा गया है, जिसमें प्रमुख रूप से दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव जैसे संभावित कारणों को गंभीरता से परखा जा रहा है। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी महत्वपूर्ण तथ्य जांच से अछूता न रहे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक और सटीक कारणों का पता चल पाएगा। यह रिपोर्ट ही इस संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई की दिशा और दशा तय करेगी। मृतका के परिजन बेसब्री से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनकी बेटी की मौत आखिर कैसे हुई।