मेरठ पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमला करने वाले चार फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार


प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना किठौर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 491/25 धारा 109(1)/115(2) बीएनएस में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 21 अक्टूबर को वादी मनीष पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम नंगली अब्दुल्ला थाना किठौर मेरठ द्वारा थाना में तहरीर दी गई कि शाहिद पुत्र तरीकत, जीशान पुत्र जहांगीर, इब्राहिम पुत्र समसुददीन निवासीगण ग्राम नंगली अब्दुल्ला थाना किठौर मेरठ, अनस पुत्र समयदीन निवासी जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर द्वारा वादी के साथ मारपीट की गई तथा वादी के पिता पर जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से वार कर गम्भीर रूप से घायल किया गया।
तहरीर के आधार पर थाना किठौर पर मु0अ0सं0 491/25 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश शाहिद पुत्र तरीकत की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड बरामद की गई।
