कैराना में कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी, आरोपियों की धमकी CCTV में कैद



मोहल्ला आलकलां निवासी तनवीर चौहान कस्बे के व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामली, नरेंद्र प्रताप सिंह से मिले और उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में तनवीर चौहान ने बताया कि वह कस्बे के मुख्य बाजार बेगमपुरा में अपने मकान के सामने एक बेकरी की दुकान और कपड़े का शोरूम चलाते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही दो लोग पिछले कई महीनों से उन्हें मोबाइल पर रंगदारी मांग रहे हैं। आर्थिक तंगी का हवाला देकर वह अब तक उनकी खुशामद कर मिन्नतें करते आ रहे थे।
पिस्टल-तमंचे लेकर पहुंचे आरोपी
शिकायतकर्ता के अनुसार, सोमवार रात करीब 10:41 बजे आरोपी ने उनके मोबाइल पर फोन किया और कहा कि वह उन्हें कई बार कह चुके हैं, लेकिन वह उनकी बात को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। आरोपी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह अपने साथियों के साथ उनके शोरूम के सामने खड़ा है और नीचे आकर बात कर ले।
इस पर तनवीर चौहान अपने भाई तनव्वर और मनव्वर को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कॉल करने वाले समेत मोहल्ले के पांच लोग पिस्टल और तमंचों से लैस होकर खड़े थे। जब पीड़ित ने रंगदारी देने से इनकार किया और पुलिस को फोन करने की बात कही, तो आरोपियों ने कहा, "यदि तुमने रंगदारी के रुपये नहीं दिए, तो हम तेरे शोरूम पर आकर तुझे गोलियों से उड़ा देंगे।" इसके बाद आरोपी मस्जिद के पीछे वाली गली से होते हुए मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
व्यापारी ने तत्काल डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग चुके थे। पीड़ित का कहना है कि यह पूरी घटना उनके शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़ित ने पत्र में बताया कि आरोपियों में शामिल एक के खिलाफ कैराना कोतवाली में दो मुकदमे और एक अन्य आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर समेत दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उन्होंने अपने और परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी आपराधिक घटना होने की आशंका व्यक्त करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध
वहीं, इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।