मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस ने 50 लाख की चोरी करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवरात और कैश बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं सीओ दौराला के पर्यवेक्षण में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटनाओं के खुलासे के लिए चलाये अभियान के अंतगर्त चेकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर एक महिला अभियुक्त बोबी पत्नी जगवीर निवासी ग्राम महल चौकी लावड थाना इंचौली को शीलकुंज कॉलोनी के पास खाली प्लाट पल्लवपुरम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चोरी गए सोने, चाँदी व डायमण्ड के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, बरामद किये गए।
दिनांक 18 अक्टूबर को पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-342/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से सोने, चाँदी व डायमण्ड के जेवरात चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर गठित टीम ने जांच के दौरान निशानदेही के आधार पर सफाई व घरेलू कार्य करने वाली महिला बॉबी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी गए समस्त जेवर बरामद किए हैं।
इस आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/331(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई और नौकरानी द्वारा अपने स्वामी के कब्जे से आभूषण चोरी करने के कारण धारा 305(ए) बी.एन.एस. के बजाय धारा 306 बी.एन.एस. में परिवर्तन किया गया।