सहारनपुर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फैडरेशन सहारनपुर यूनिट व भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन व ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद इमरान मसूद से मुलाकात कर बैकिंग क्षेत्र में सुधार, पुरानी पेंशन बहाली एवं आठवें वेतन आयोग के गठन सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपकर उन्हें लोकसभा में उठाने की मांग की।
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फैडरेशन सहारनपुर यूनिट वाइस प्रेसिडंेट सौरभ चोपड़ा ने बताया कि पांच दिन की कार्यप्रणाली एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया गया है, जिस पर उन्होंने समर्थन का भरोसा दिलाया है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के मुकुल चोपड़ा ने बताया बैंकिंग सेक्टर में सुधार होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन सहित बहुत सी समस्याओं का संयुक्त मांग पत्र हमने सौंप दिया है जल्द ही आगामी रणनीति बनाकर चरणबद्ध कार्यक्रम चलाकर अपना हक सरकार से मांगेगे।
ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश प्रभारी तरुण भोला ने बताया कि जल्द सरकार वेतन आयोग के सदस्यों का गठन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपीएस किसी भी तरह से कर्मचारियों को राहत नहीं देती है। उन्होंने बताया कि सरकार से हमारी तीन मांगे है, जिसमें सरकार हमारी जमा राशि ब्याज सहित वापस करें, वीआरएस जिस दिन से लिया जाए, उस दिन से पेंशन का लाभ दिया जाए एवं कर्मचारियों के अनिवार्य सेवा अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष तय करें।