मुजफ्फरनगर में दीपावली के अवसर पर राजवंशी धर्मशाला में भव्य गोवर्धन पूजा



विधिवत पूजा-अर्चना और अन्नकूट वितरण
आयोजन की शुरुआत गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। धर्मशाला परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया, जिसे सभी गणमान्य अतिथियों और आयोजकों ने भक्तों के साथ पंक्ति में बैठकर ग्रहण किया।
व्यापार मंडल और राजवंश सभा का संयुक्त आयोजन
इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल और राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी और वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की सहभागिता भी रही।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष शलभ गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनार्दन विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, नितिन गुप्ता, रंजन मित्तल, सतप्रकाश मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, थाना प्रभारी नई मंडी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा, सुनील तायल, दीपक मित्तल, सभासद ममता बालियान एवं नवनीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस धार्मिक आयोजन ने दीपावली के पावन पर्व पर एकजुटता, समर्पण और सामाजिक सौहार्द का सशक्त संदेश दिया।