शामली में गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट भंडारों का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने उठाया धर्मलाभ



बुधवार को शहर के मोहल्ला गुजरातियान स्थित काका भवन में अन्नकूट भंडारे के आयोजन से पूर्व विद्वान ब्राह्मणों को बुलाकर विधि विधान से विशेष पूजन कराया गया। इस दौरान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल, कुशांक चौहान, हरबीर मलिक, विनय द्विवेदी, उपेन्द्र द्विवेदी, सलिल द्विवेदी, शरद द्विवेदी, पुनीत द्विवेदी, आनंद पुंडीर, अनुराग शर्मा, प्रमोद नामदेव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के मौहल्ला पंसारियान स्थित गढमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर में गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी पंडित छोटेलाल शर्मा ने पूजन कराया। जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। शहर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित अटठेवाला देवी मंदिर भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर अन्नकुट भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे से पूर्व पंडित शिवम शर्मा ने पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर सागर गर्ग, पंडित प्रदीप शर्मा, आकाश गर्ग, हिमांशु, विनीत नामदेव, शिवम गर्ग, अमन गर्ग, अजय गुप्ता, सौरभ गुप्ता, रोहित कांबोज आदि मौजूद रहे। शहर के मौहल्ला बडीआल स्थित शिव मंदिर में अन्नकुट भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोेगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर चेयरमैन अरविन्द संगल, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, विजय कौशिक, सुभाषचंद गर्ग, श्रीपाल गोयल, प्रवीन निर्वाल, सजल गर्ग, संजीव वर्मा, रजत निर्वाल, रोहित निर्वाल, अक्षय निर्वाल, शिवम, कपिल गर्ग, अनुज गर्ग, देवाशीष बंसल, रविन्द्र निर्वाल, सुधीर निर्वाल, टीनू निर्वाल आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा शहर के धीमानपुरा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्रीविश्वकर्मा पूजा व गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड, दिनेश धीमान, राजेन्द्र स्वामी, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। शहर के गंगा मंदिर में भी अन्नकुट भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर रोबिन गर्ग, निलेश वशिष्ठ, अमर गोयल, अमित गर्ग, सत्यांशु, शुभम, रक्षित, मांगेराम पंडित, रोबिन, कार्तिक, प्रियांशु आदि मौजूद रहे।