सहारनपुर। सिद्वपीठ प्राचीन श्रीबाला जी हनुमान मंदिर में अन्नकूट व गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ को विश्राम दिया गया। साथ ही श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया गया।
मौहल्ला चौंताला स्थित मंदिर में आज श्री बालाजी आध्यात्मिक सत्संग मंडल साधक परिवार के तत्वावधान में आज प्रातः श्रीबाला जी महाराज को मंदिर अधिष्ठाता पंडित संजय सुरेन्द्र मोहन शर्मा संजू ने चौला अर्पण किया। इस अवसर पर पंडित सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने गोवर्धन पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र देव के प्रकोप से बृजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर उठाया था।
इसी उपलक्ष्य में इस दिन गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे मंदिरों में पहुंचे और श्रद्धा से गोवर्धन की परिक्रमा की। इस अवसर पर श्रद्वालुओं ने श्रीबाला जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर मेयर डा.अजय सिंह ने मंदिर पहंुच कर श्रीबालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मुकेश चौरसिया, विनय जिंदल, पवन गोयल, सतीश सिंघल, बिट्टू गोयल, संजीव मित्तल, रामपाल पुंडीर, प्रमोद वर्मा, सुभाष अग्रवाल, राकेश मोहन शर्मा, सुरेन्द्र मोहन शर्मा, अजय शर्मा, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।